|
फ़िल्म अभिनेता राजकुमार का निधन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार का बुधवार को बंगलौर में ह्दय गति रुकने से निधन हो गया. वो 77 साल के थे. राजकुमार के निजी चिकित्सक डॉक्टर रामन राव ने बताया कि उनकी दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हुई. उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचाने में सफल नहीं रहे. पाँच दशक पहले राजकुमार ने कन्नड फ़िल्मों में काम करना शुरू किया था और जल्द ही दक्षिण भारत में उनकी तूती बोलने लगी थी. उन्होंने लगभग 200 फ़िल्मों में काम किया और कर्नाटक में लोग उन्हें पूजते थे. जैसे ही उनकी मौत की ख़बर फैली, उनके हज़ारों प्रशंसक उनके घर के बाहर जमा हो गए. उन्हें कर्नाटक में 'अन्नावरू' यानी बड़े भाई के नाम से जाना जाता था. लगभग डेढ़ महीने पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन कुछ समय बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. उनके बेटे राघवेंद्र ने बताया कि वो अपने छोटे भाई वरदराज की मृत्यु के बाद से पिछले कुछ समय से तनाव में थे. वरदराजन ने उनके फ़िल्मी कैरियर में अहम भूमिका निभाई थी. राजकुमार का सन् 2000 में वीरप्पन ने अपहरण कर लिया था और साढ़े तीन महीने बाद उन्हें सुरक्षित छोड़ दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें वीरप्पन के ख़ज़ाने की खोज22 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस आख़िरकार वीरप्पन मारा गया22 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||