|
बुश मैदान में, इमरान नज़रबंद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अपने पाकिस्तान दौरे में जमकर शॉट मारे. और जब इमरान ख़ान के आने का डर ना रहे तो बुश क्या कोई भी चौड़े होकर खेल सकता है. तो हुआ यही कि शनिवार को जॉर्ज बुश ने इस्लामाबाद में कुछ देर के लिए दुनिया के तमाम झंझट छोड़कर गेंद और बल्ला थाम क्रिकेट में हाथ आज़माए. और ये एक विडंबना ही थी कि दूसरी तरफ़ पाकिस्तान को क्रिकेट विश्व कप दिलवानेवाले पूर्व कप्तान इमरान ख़ान को उनके घर में नज़रबंद कर दिया गया था. क्रिकेट के मैदान को विदा कह राजनीति को अपनानेवाले इमरान ख़ान बुश की यात्रा के दौरान एक विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे थे. बेसबॉल वाले देश के राष्ट्रपति ने इस्लामाबाद में बच्चों के साथ क्रिकेट खेला और घंटे भर के खेल में बल्ला भी चलाया और गेंद भी घुमाई. मगर उनका अधिकतर समय यही समझने में बीता कि ये खेल बेसबॉल से किस तरह अलग है. इस्लामाबाद के 24 घंटे के दौरे में शायद यही कुछ पल थे जब कुछ अनौपचारिक कार्यक्रम हुआ वरना उनकी यात्रा के दौरान सारे समय सुरक्षा का ज़बरदस्त ताम-झाम लगा रहा. शनिवार को दिन भर बुश का समय पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ समेत पाकिस्तानी नेताओं से मुलाक़ात में बीता. लेकिन सारे काम-धंधे निपटाने के बाद बुश अपनी यात्रा के अंतिम क्षणों में क्रिकेट के मैदान में उतर पड़े और घंटे भर तक ऑलराउंडर बने रहे. वैसे बुश के अपने देश वापस रवाना होने पर उनका खेल देख रहे पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान इंज़माम उल हक़ और प्रमुख चयनकर्ता शहरयार ख़ान ने राहत की साँस ली होगी. क्योंकि अगर दुनिया के सबसे ताक़तवर देश के मुखिया ने पाकिस्तानी टीम में जगह पाने की इच्छा प्रकट की होती तो.... राजा का आग्रह भी आदेश के ही समान होता है ना. |
इससे जुड़ी ख़बरें आतंकवाद और 'उग्र इस्लाम' पर चर्चा04 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस ईरान गैस पाइपलाइन को हरी झंडी04 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति बुश से पाकिस्तान की उम्मीदें..04 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'भारत को और इंतज़ार करना चाहिए था'04 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||