|
बांग्लादेश में विपक्ष का बहिष्कार समाप्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी अवामी लीग ने संसद का बहिष्कार समाप्त करने की घोषणा की है. अवामी लीग की नेता शेख़ हसीना ने घोषणा की है कि वे एक वर्ष से चले आ रहे बहिष्कार को समाप्त कर रही हैं. उन्होंने एक रैली में कहा कि वे संसद में इसलिए जा रही हैं ताकि वे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के बारे में अपने ठोस सुझाव सामने रख सकें. बांग्लादेश में इस वर्ष अक्तूबर में आम चुनाव होने वाले हैं, विपक्ष का आरोप है कि सत्ता पक्ष मतदाता सूची में गड़बड़ियाँ कर रहा है. प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया ने इन आरोपों को ग़लत बताया है. शेख़ हसीना ने ढाका में आयोजित रैली में ऐलान किया कि उनकी पार्टी सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी रखेगी. विपक्ष की माँग है कि ख़ालिदा ज़िया की सरकार भ्रष्ट और अक्षम है इसलिए प्रधानमंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए. शेख़ हसीना के इस फ़ैसले को बांग्लादेश की राजनीति में एक बड़ी घटना माना जा रहा है. शुरू में प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया ने चुनाव सुधार पर चर्चा करने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में इस शर्त पर बहस के लिए तैयार हो गईं कि अवामी लीग सुधारों के प्रस्ताव को संसद में पेश करे. अभी तक अवामी लीग की इस घोषणा पर सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. | इससे जुड़ी ख़बरें अंतरराष्ट्रीय संस्था जाँच करे: अवामी लीग23 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन और हिंसा22 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस ढाका में विपक्ष की रैली में विस्फोट,19 मरे21 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||