|
घरेलू कलह ने दी पेड़ पर शांति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
घरेलू कलह से तंग आकर कपिला प्रधान ऐसे घर से निकले कि लौट कर नहीं गए और पिछले पंद्रह साल से वह अपना जीवन पेड़ों की शाखाओं पर बिता रहे हैं. उड़ीसा राज्य के नागझारा गाँव के 45 वर्षीय कपिला अपनी पत्नी के बर्ताव से दुखी थे. उनकी माँ सिशुला का कहना है, "मेरे बेटे और बहू में उनके बच्चे के जन्म के बाद से लगातार झगड़े होते रहते थे. उनका संबंध दिन ब दिन बिगड़ता जा रहा था". "एक दिन पौ फटे जब कोई सो कर उठा भी नहीं था वह घर छोड़ कर चला गया". एक महीने के बाद गाँव वालों ने देखा कि कपिला प्रधान ने पास के एक जंगल में पेड़ के ऊपर डेरा डाला हुआ था.
सिशुला का कहना है, "मैं उसे मनाने गई लेकिन वह वापस लौटने को राज़ी नहीं हुआ. मैं हार कर घर लौट आई. तब से मैं बहुत रोई हूँ". कपिला जंगल में ही कुछ कंदमूल खा कर गुज़ारा कर रहे हैं. बीबीसी से उन्होंने पेड़ के ऊपर से ही बात की और उनका कहना था, "जब से मैंने घर छोड़ा है बहुत कम बार ऐसा हुआ है कि पका हुआ खाना खाया हो". एक स्थानीय नागरिक सुकांता दाकुआ का कहना है कि कभी-कभी तीज-त्योहार पर गाँव वाले कपिल को भोजन दे आते हैं. वर्ष 1999 में जब राज्य में भारी तूफ़ान आया था और 300 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से चल रही हवाओं ने तबाही मचा दी थी तब भी कपिला जंगल में ही रहे. उन दिनों को याद करके वह बताते हैं कि कैसे लगातार बारिश हो रही थी और पेड़ गिर रहे थे. एक पेड़ तो बिलकुल उनके क़रीब आ कर गिरा और वह बाल-बाल बचे. तूफ़ान के अलावा बंदरों और हाथियों का उत्पात भी उन्हें झेलना पड़ता है लेकिन फ़र्क़ सिर्फ़ इतना पड़ा है कि वह जंगल के उस सिरे पर रहने लगे हैं जो गाँव के पास है. लेकिन उनका रहनसहन पेड़ों पर ही है.
कपिला के जाने के बाद उनके घर में कई बदलाव हुए. पड़ोसियों का तो यह कहना है कि कपिला के रहते हुए ही उनकी पत्नी तुलसी के अपने देवर बबुअन के साथ अवैध संबंध थे और यही झगड़े का कारण था. कपिला के जाने के बाद बबुअन और तुलसी साथ ही रहने लगे हैं और उनके एक बच्चा भी है. हालाँकि बबुअन इस बात से इंकार करते हैं कि उनके भाई के घर छोड़ने की वजह यह थी. बबुअन का कहना है कि जब उन्हें यह अंदाज़ा हो गया कि उनका भाई अब कभी नहीं आने वाला है तभी उन्होंने तुलसी का हाथ थामा. कपिला की माँ सिशुला ने भी यह स्थिति स्वीकार कर ली है. लेकिन यदि कपिला घर लौट आए तब क्या होगा? माँ का कहना है कि पहले तो इसकी संभावना ही नहीं है और अगर ऐसा होता है तो कपिला को अपनी पत्नी पर हक़ नहीं जमाना चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें यौन संबंध न रखने पर तलाक़13 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना पत्नी तो चाहिए मगर बच्चा नहीं21 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस 'जलने वालों' की पहचान22 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना यह इश्क़ नहीं आसाँ...21 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'पत्नी उठाकर' दौड़ लगाने की प्रतियोगिता05 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||