|
बंगलौर में धमकी भरे 'संदिग्ध' पत्र मिले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक पुलिस के हवाले से कुछ ऐसे फ़ैक्स संदेश मिलने की पुष्टि की गई है जिनमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री धरम सिंह के आवास और एक पाँच सितारा होटल पर नव वर्ष की पूर्वसंध्या पर हमला करने की धमकी दी गई है. यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कृष्ण चंदर ने बीबीसी को बताया कि बंगलौर के कुछ अंग्रेज़ी समाचार पत्रों के कार्यालयों में गुरुवार को देर रात कुछ ऐसे फ़ैक्स भेजे गए हैं जिनमें इन हमलों की बात कही गई है. हालांकि, उन्होंने बताया, "इस तरह का कोई भी फ़ैक्स पुलिस विभाग को नहीं भेजा गया है पर हमें उस फ़ैक्स की प्रतियां मिली हैं जो कि इन समाचारपत्रों के कार्यालयों में भेजा गया." इन पत्रों पर किसी के हस्ताक्षर नहीं है लेकिन पत्र के नीचे भेजनेवाले व्यक्ति के स्थान पर मोईनउद्दीन नाम लिखा हुआ है. पुलिस का कहना है कि पत्र में ग्रांड अशोक होटल और मुख्यमंत्री आवास पर हमले का ज़िक्र किया गया है. पत्र में लिखा है, "बंगलौर में छह अल-जेहादी हैं इसलिए अशोक होटल और मुख्यमंत्री आवास को खाली कर दो." ग़ौरतलब है कि बंगलौर के प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान संस्थान में एक अंतरराष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन के दौरान गोली चलने से एक प्रोफ़ेसर की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हुए थे. घटना के बाद हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस व्यापक तलाशी अभियान चला रही है. जब उनसे पूछा गया कि क्या इस पत्र का पिछले दिनों भारतीय विज्ञान संस्थान की घटना से कोई ताल्लुक है तो उनका कहना था, "मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ है. हालाँकि ऐसी किसी भी सूचना को हम हलका नहीं समझते और गंभीरता से उसपर काम करते हैं पर ऐसी घटनाओं के बाद ऐसा कुछ होता ही है. हमें भी कुछ फ़ोन वगैरह आ रहे हैं." उन्होंने कहा, "हम इसको लेकर गंभीर हैं और इस बार नव वर्ष के अवसर पर आम तैयारियों से कहीं ज़्यादा एहतियात बरती जाएगी." बंगलौर में पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास और अशोक होटल के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है. | इससे जुड़ी ख़बरें हमला 'पूर्वनियोजित' लगता है: पुलिस29 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'बंगलौर की घटना की पुनरावृत्ति न हो'29 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बंगलौर में गोलीबारी के बाद सुरक्षा कड़ी28 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बंगलौर नहीं, अब हो सकता है बेंगालुरू12 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||