BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 दिसंबर, 2005 को 07:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जोशी का आडवाणी पर दबाव से इनकार

मुरली मनोहर जोशी
मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि उन्होंने कोई दबाव नहीं बनाया
भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा है कि कार्यकारिणी की बैठक में ऑपरेशन दुर्योधन में दोषी सांसदों के मामले को लेकर चर्चा ज़रुर होगी.

लालकृष्ण आडवाणी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अपने अध्यक्षीय भाषण में इस मुद्दे का कोई ज़िक्र नहीं किया था.

मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि इस पर तो चर्चा होनी ही है कि प्रश्न पूछने के लिए पैसे लेने के मामले में दोषी पाए गए सांसदों के मामले में पार्टी का रुख़ राज्यसभा और लोकसभा में अलग-अलग क्यों था.

लेकिन लालकृष्ण आडवाणी के नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ने के मुद्दे पर जोशी एकाएक बचाव की मुद्रा में आ गए हैं.

 इस पर तो चर्चा होनी ही है कि प्रश्न पूछने के लिए पैसे लेने के मामले में दोषी पाए गए सांसदों के मामले में पार्टी का रुख़ राज्यसभा और लोकसभा में अलग-अलग क्यों था.
मुरली मनोहर जोशी, भाजपा नेता

मीडिया से सीधी बात करने से कतरा रहे जोशी ने कार्यकारिणी की बैठक के बीच आकर मीडिया से इस बात का खंडन किया है कि उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से लालकृष्ण आडवाणी का इस्तीफ़ा माँगा है.

उन्होंने कहा, “यह मेरे ख़िलाफ़ कोई षडयंत्र है और कोई ग़लत जानकारी फैला रहा है.”

दरअसल पार्टी सूत्रों का हवाला देते हुए कुछ समाचार पत्रों ने ख़बर छापी है कि जोशी ने आडवाणी से नेता प्रतिपक्ष का पद भी छोड़ने को कहा है.

उल्लेखनीय है कि जिन्ना प्रकरण के बाद लालकृष्ण आडवाणी से इस्तीफ़ा माँगने वालों में मुरली मनोहर जोशी प्रमुख थे.

लेकिन मंगलवार को अपनी सफ़ाई देने आए जोशी ने कहा कि वे चाहते थे कि आडवाणी जी एक पद छोड़ दें और जैसा कि उन्होंने (आडवाणी ने) अध्यक्ष का पद छोड़ चुके हैं, उन्हें दूसरा पद छोड़ने की आवश्यकता नहीं रह गई है.

इस बीच चर्चा चलती रही है कि मुरली मनोहर जोशी इस बात से भी नाराज़ हैं कि राजनाथ सिंह को नया अध्यक्ष बनाया जा रहा है और उनकी दावेदारी खारिज कर दी गई है.

लेकिन मंगलवार को उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
भाजपा अधिवेशन में अध्यक्ष मुद्दा
27 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'संघ के कारण है भाजपा'
26 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
कई संकट हैं भाजपा के सामने
26 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
राजनाथ संभालेंगे भाजपा की कमान?
24 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
उमा समर्थकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई
29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>