|
'लालू यादव पर अध्याय ख़त्म होगा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ने स्कूल पाठ्यक्रम से केंद्रीय रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर मौजूद अध्याय को हटाने का फ़ैसला किया है. नीतीश कुमार की सरकार लालू यादव के चरवाहा और पहलवान विद्यालय परियोजना को भी नए सिरे से दुरुस्त करने की योजना बना रही है. राज्य के मानव संसाधन विकास मंत्री बृषण पटेल ने सरकार की मंशा स्पष्ट करते हुए कहा, "लालू यादव का जीवन स्कूली बच्चों के लिए आदर्श नहीं हो सकता. आठवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में अन्य महान लोगों के साथ लालू यादव के जीवन के उल्लेख को सही नहीं ठहराया जा सकता." उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही इसकी समीक्षा करेगी और जल्द ही पाठ्यक्रम में आवश्यक बदलाव किए जाएँगे ताकि बच्चों को सही शिक्षा मिल पाए. पाठ्यक्रम में किसी व्यक्ति की जीवनी जोड़े जाने के बारे में उन्होंने संकेत दिया कि क्रांतिकारी समाजवादी दलित नेता ज्योतिबा फूले की जीवनी पाठ्यक्रम में जोड़ी जा सकती है. उन्होंने कहा कि चरवाहा और पहलवान विद्यायलों का विचार ग़लत नहीं था लेकिन पहले की सरकार ने इसे सिर्फ़ प्रचार के लिए इस्तेमाल किया. मानव संसाधन विकास मंत्री बृषण पटेल ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की शिक्षा व्यवस्था का गहराई से अध्ययन करेगी और माहौल सुधारने के लिए ज़रूरी क़दम उठाए जाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'लोकतंत्र में हथियारों की जगह नहीं'04 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नीतीश के पास गृह विभाग, मोदी को वित्त26 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नीतीश के एक मंत्री ने इस्तीफ़ा दिया25 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नीतीश ने कामकाज शुरू किया24 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस विधानसभा चुनाव में विजेताओं की सूची23 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस एक साफ़, बेलौस, दो-टूक जनादेश22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||