BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 अगस्त, 2005 को 06:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संसद पर हमले में मौत की सज़ा बरक़रार
मोहम्मद अफ़ज़ल
मोहम्मद अफ़ज़ल (बाएँ) की मौत की सज़ा बरक़रार रखी गई है
भारतीय संसद पर 13 दिसंबर, 2001 हुए हमले के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद अफ़ज़ल की मौत की सज़ा बरक़रार रखी है.

लेकिन शौकत हुसैन की मौत की सज़ा को घटाकर 10 साल की सज़ा कर दिया है. साथ ही उन पर 25 हज़ार रुपए का जुर्माना सुनाया गया है.

जस्टिस पीवी रेड्डी की अध्यक्षतावाली दो सदस्यीय खंडपीठ का कहना था कि शौकत इस मामले में शामिल नहीं थे लेकिन उन्हें इस हमले की जानकारी थी.

सुप्रीम कोर्ट ने भी प्रोफ़ेसर सैयद अब्दुल रहमान गिलानी और नवजोत संधू उर्फ़ अफ़साँ गुरु को बरी कर दिया है. हालांकि अदालत ने गिलानी के आचरण पर प्रतिकूल टिप्पणियाँ की हैं.

हाईकोर्ट ने 29 अक्टूबर, 2003 के अपने फ़ैसले में नवजोत संधू उर्फ़ अफ़साँ गुरु और प्रोफ़ेसर सैयद अब्दुल रहमान गिलानी को इस मामले से बरी कर दिया था.

लेकिन हाईकोर्ट ने शौकत हुसैन गुरू और मोहम्मद अफ़ज़ल के विरुद्ध 'देश के ख़िलाफ़ संघर्ष छेड़ने' और हत्या के साज़िश के आरोप में मौत की सज़ा सुनाई थी.

इसके पहले दिल्ली की पोटा अदालत ने 16 दिसंबर,2002 को चार लोगों, मोहम्मद अफज़ल, शौकत हुसैन, अफ़सान और प्रोफ़ेसर सैयद अब्दुल रहमान गिलानी को दोषी करार दिया था.

हमला

भारतीय संसद पर हमला 13 दिसंबर, 2001 को हुआ था जिसमें पाँचों हमलावर मारे गए थे.

प्रोफ़ेसर गिलानी
प्रोफ़ेसर सैयद अब्दुल रहमान गिलानी को सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया है

जिस समय संसद पर हमला हुआ था तब वहाँ लगभग 300 सांसद और नेता मौजूद थे.

इससे पहले कि चरमपंथी संसद भवन के भीतर पहुँच पाते वहाँ छिड़े संघर्ष में वे मारे गए.

भारत ने आरोप लगाया था कि इसके पीछे पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई का हाथ है. जबकि पाकिस्तान ने हमले की निंदा करते हुए उसमें हाथ होने से इनकार किया था.

उस हमले के बाद दोनों देशों के संबंध ख़राब हो गए थे और एक बार तो युद्ध की नौबत तक आ गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>