|
एसएआर गिलानी पर जानलेवा हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एस ए आर गिलानी को अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार की रात गोली मार दी है. एस ए आर गिलानी भारतीय संसद पर 2001 में हुए हुए हमले में अभियुक्त थे लेकिन उन्हें दो साल पहले बाइज्ज़त बरी कर दिया गया था. गिलानी एम्स अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जाती है. उन्हें देर रात वसंत एनक्लेव में उनके घर के सामने गोली मारी गई थी. जानी मानी मानवाधिकार कार्यकर्ता और गिलानी की वकील नंदिता हक्सर ने बताया कि गिलानी का आपरेशन किया गया है लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर नहीं कही जा सकती. उन्होंने बताया " मुझे नहीं पता कि उन्हें कितनी गोलियां लगी हैं लेकिन कम से कम दो गोलियां तो मारी गई हैं. " पुलिस सूत्रों के अनुसार गिलानी को पांच गोलियां लगी हैं. गिलानी के कुछ सहयोगियों ने दिल्ली पुलिस पर गिलानी की हत्या का आरोप लगाया है. इस बारे में नंदिता ने कहा कि वो इस बारे में कुछ नहीं कह सकतीं लेकिन इतना ज़रुर है कि पुलिस उन पर लगातार नज़र रख रही थी. दिल्ली उच्च न्यायालय ने गिलानी को संसद पर 13 दिसंबर 2001 में हुए हमले के मामले में दो साल बाद 16 दिसंबर 2002 को बरी कर दिया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||