|
धार में सांप्रदायिक हिंसा, दो मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य प्रदेश के धार ज़िले में मंगलवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा में दो लोग मारे गए हैं और इसके बाद वहाँ कर्फ़्यू लगा दिया गया है. पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसके राउत ने बीबीसी को बताया कि मंगलवार को दो परिवारों के बीच झगड़ा हुआ और एक हिंदू शख्स की हत्या कर दी गई. इसके बाद भीड़ ने बुधवार को एक मुसलमान व्यक्ति की हत्या कर दी. इस हमले में तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. पहले भी धार के भोजशाला क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा हुई हैं. भोजशाला में ग्यारहवीं सदी का एक पुरातात्विक स्मारक है. इसे हिंदू सरस्वती का मंदिर मानते हैं और मुसलमान मस्जिद. परंपरागत ढंग से वहाँ साल में सिर्फ़ एक बार सरस्वती की पूजा होती रही है और मुसलमान हर शुक्रवार को नमाज़ अदा करते रहे हैं. लेकिन सन् 2003 में हिंदू जागरण मंच ने हिंदुओं के वहाँ नियमित प्रवेश की माँग को लेकर एक आंदोलन शुरु किया था. यह आंदोलन हिंसक हो उठा था और सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था. इसके कारण धार में लगातार कई दिनों तक कर्फ़्यू लगाना पड़ा था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||