|
सट्टेबाज़ ने लिया मोंगिया का नाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के एक सट्टेबाज़ ने दावा किया है कि उसे पांच अंतरराष्ट्रीय क्रिकटेरों से मौसम, पिच और टीम में अंतिम समय में बदलाव के बारे में जानकारियां मिलती थीं. गुजरात के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डी जी वंजारा ने बताया कि मुबंई के सट्टेबाज़ शोभन मेहता ने पूछताछ के दौरान कहा कि उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मार्क वॉ, दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत खिलाड़ी हैंसी क्रोनिये, भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन, नयन मोंगिया और अजय जडेजा से जानकारियां मिलती थीं. शोभन मेहता को हाल में ही मुंबई में गिरफ्तार किया गया था. गुजरात में पिछले साल पकड़े गए छह सट्टेबाज़ों ने मेहता के बारे मे पुलिस को जानकारी दी थी. संवाद समिति एपी के अनुसार भारत के पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया ने मेहता के इस दावे का खंडन करते हुए कहा " मैंने कभी शोभन मेहता का नाम नहीं सुना. सीबीआई ने मुझे जांच के बाद क्लीन चिट दी है. " पांच साल पहले क्रिकेट में सट्टेबाज़ी का मामला सामने आया था और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिये ने यह बता कर तहलका मचा दिया था कि वो पैसे लेकर मैच के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां देते थे. बाद में एक विमान दुर्घटना में क्रोनिये की मौत हो गई. उधर भारत में अज़हरुद्दीन, अजय जडेजा, अजय शर्मा और मनोज प्रभाकर पर अलग अलग तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे. सीबीआई की जांच में इनके नाम सामने आए लेकिन एजेंसी ने मामला आगे नहीं बढ़ाया. इसके बाद बीसीसीआई ने अपनी जांच के बाद प्रतिबंध लगा दिए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||