| राजस्थान में झड़पों के बाद कर्फ़्यू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान के पाली ज़िले के अधिकारियों ने कहा है कि सोजट क़स्बे में हिंदू और मुसलमानों के बीच कुछ झड़पों के बाद कर्फ़्यू लगा दिया गया है. पाली के ज़िलाधिकारी कुलदीप रांका ने कहा कि समस्या शनिवार को तब शुरू हुई जब होली का त्यौहार मनाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि दोनों समुदायों की तरफ़ से एक दूसरे पर पथराव किया गया जिसके बाद भगदड़ मच गई और इलाक़े में कुछ दुकानों को भी नुक़सान पहुँचाया गया. इस हिंसा में कम से कम 14 लोग घायल हो गए. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करके कर्फ़्यू लगा दिया. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शनिवार को ही होली के दौरान उत्तर प्रदेश के अतरौला में भी हिंदू और मुसलमानों के बीच झड़पों के बाद कर्फ़्यू लगा दिया गया था. रविवार को इन दोनों स्थानों से ताज़ा हिंसा का कोई समाचार नहीं था. अधिकारियों ने कहा कि स्थिति अगर सामान्य रही तो कर्फ़्यू उठाने पर विचार किया जा सकता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||