BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 06 मार्च, 2004 को 13:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जो जीए सो खेले फाग

लालू यादव की होली
लालू की कपड़ा फाड़ होली भी काफ़ी लोकप्रिय है
बीस साल की उम्र में पति बन जाने से उत्साहित मेरा तन-मन अपनी ससुराल में फागुनी बयार से कितना बौराया था आज बत्तीस साल बाद भी याद है मुझे.

बिहार के मिथिलांचल में ब्राह्मणों की एक विशाल बस्ती बनगाँव में पैदा हुई मेरी पत्नी श्यामा ने अपनी सहेलियों के बीच मुझे घेरे में लेकर ‘ससुराल की होली’ का जो पहला स्वाद चखाया था उसका रोमांच अब स्मृति शेष बन कर रह गया है.

वो दिन गए. अपनी उस ‘पगली होली’ का सौंदर्य बोध लिए हुए मैं होली के मौके पर जब कभी अपने गाँव या बिहार के अन्य गाँवों में जाता हूँ तो राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती पत्रकारिता के दबाव और तनाव को रंग में भंग की तरह पाता हूँ.

जो जीए सो खेले फाग’ यानी होली को ज़िंदादिली का त्योहार कहा जाता है.

इसका अनुभव मुझे व्यक्तिगत तौर पर उस समय ज़्यादा होता है जब मैं ढोल, मृदंग, मजीरा बजाते लोगों को मस्ती में नाचते गाते और ‘बुरा न मानो होली है’ के नुस्ख़े से तनाव मुक्त होते देखता हूँ.

लालू की होली

ऐसा ही नज़ारा होता है राजनीतिक हास्य रस के अवतार पुरूष लालू प्रसाद के आवास पर.

News image
बिहार की होली का अपना ही मज़ा है

होली के दिन वहाँ ‘कपड़ा फाड़ मस्ती’ देखने वालों की भीड़ जुटती है और तब शरमाती हुई मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को अपने पति के असली गँवई रूप का दर्शन कैसा लगता है इस बार मैं उनसे ज़रूर पूछूँगा.

लेकिन यहाँ मैं बताता चलूँ कि भंग और रंग की तरंग में डूबे रहकर भी लालू अपना ये पसंदीदा राजनीतिक जुमला कभी नहीं भुलते कि ‘सांप्रदायिकता को भगाना है देश को बचाना है.’

भाँग के प्रसंग में मुझे एक बात याद आ गई.

प्रसिद्ध उपन्यासकार और कथाकार स्वर्गीय फणीश्वर नाथ रेणु की द्वितीय पत्नी लतिका रेणु मेरे पड़ोस में रहती हैं. उनसे बातें करते हुए एक दिन मैने रेणु जी की कुछ ख़ास आदतों के बारे में जानना चाहा.

लतिका जी ने बताया कि जब कभी रेणु कहते कि लतिका भाँग पीसो तो मैं समझ जाती कि रेणु लिखने के मूड में आ गए हैं.

उनकी कई प्रसिद्ध कहानियों (तीसरी क़सम समेत) के सृजन का संबंध भाँग से रहा है.

ये जानकर नए लेखकों को भाँग सेवन की प्रेरणा न मिले ऐसी कामना लतिका जी की इसलिए है क्योंकि उन्होने रेणु जी का स्वास्थ्य बिगड़ते देखा था.

लेकिन फागुन की मस्ती क्या भंग की पिनक से कम होती है ?

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>