|
अफ़ग़ानिस्तान में विमान का मलबा मिला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि गुरूवार को भारी बर्फ़बारी के बीच लापता हुए उनके यात्री विमान का मलबा मिल गया है. हेरात से काबुल आ रहे इस विमान का मलबा लगातार जारी 24 घंटे की तलाश के बाद मिला है. विमान को अफ़ग़ानिस्तान में तैनात शांति रक्षक सैनिकों ने काबुल से तीस किलोमीटर की दूरी पर पाया जिसके टुकड़े हो चुके थे. इस विमान में 104 यात्री सवार थे जिनमें कई विदेशी नागरिक भी थे. इस बोइंग 737 विमान के किसी भी यात्री के जीवित बचने की संभावना नहीं के बराबर मानी जा रही है. नैटो के सैनिक इस विमान के मलबे की तलाश के काम में जुटे हुए थे लेकिन ख़राब मौसम के कारण उनकी तलाश लगातार बाधित होती रही. तुर्की की सरकार ने अपने उन नौ नागरिकों की सूची दी है जो इस विमान में सवार थे. काम एयर के इस विमान में तीन अमरीकी महिलाएँ भी थीं. काम एयर देश की एकमात्र निजी विमान सेवा है जिसकी शुरूआत सिर्फ़ एक वर्ष पहले हुई है. काम एयर के अधिकारियों ने बताया है कि इस विमान के चालक दल में छह रूसी और दो अफ़ग़ान थे. ख़राब मौसम के कारण काबुल से जाने वाली उड़ानों को रोक दिया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||