|
बस सेवा पर सहमति नहीं बनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस सेवा से जुड़े मतभेदों को समाप्त करने में नाकाम रहे हैं. दिल्ली में दो दिनों तक चली वार्ता के बाद जारी बयान में कहा गया है कि दोनों देश इस मुद्दे पर आगे और बातचीत करेंगे. भारत और पाकिस्तान के बँटवारे से पहले ये बस बदस्तूर चला करती थी लेकिन 1947 में दोनों देशों के बीच हुए युद्ध के बाद से इसे ख़त्म कर दिया गया. बुधवार के साझा बयान में ये नहीं बताया गया है कि मसला कहाँ अटका है. हालाँकि यात्रा दस्तावेज़ के मुद्दे को जटिल माना जाता रहा है. भारत चाहता है कि यात्री पासपोर्ट के ज़रिए एक दूसरे देश की यात्रा करें, जबकि पाकिस्तान चाहता है कि इसे अनौपचारिक ही रखा जाए. श्रीनगर में हिंसा भारत के राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जम्मू कश्मीर यात्रा के पहले ही दिन अनंतनाग शहर में चरमपंथियों ने भीड़ भरे बाज़ार में हथगोला मार कर कम से कम 23 लोगों को घायल कर दिया है. पुलिस ने कहा है कि चरमपंथियों ने हथगोले से पुलिस गश्ती दल को निशाना बनाया था, लेकिन वो निशाना चूक गए. शहर में ही दूसरी जगह सुरक्षा बलों ने दो संदिग्ध चरमपंथियों को गोलियों से मार डाला है. पुलिस ने कहा है कि ये लोग पीपुल्स डेमॉक्रेटिक पार्टी के एक प्रमुख कार्यकर्ता के घर में छिपे हुए थे. लेकिन पुलिस ने ये भी कहा है कि हथगोला फेंके जाने की घटना से इसका कोई संबंध नहीं है. अनंतनाग में हथगोले से किए गए हमले में घायल होने वाले ज़्यादातर आम लोग हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि दो घायलों की हालत गंभीर है. भारत के राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इन दिनों जम्मू कश्मीर की यात्रा पर हैं, जहाँ वो सैनिकों से बातचीत करेंगे. राष्ट्रपति कलाम बुधवार को श्रीनगर पहुँचे और फिर उन्हें हैलीकॉप्टर से कारगिल ले जाया गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||