|
ऐश्वर्या ने माँगे ताज के लिए वोट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व की जानी-मानी सौंदर्य विभूतियाँ आमने-सामने थी. उनमें से एक था ताज दूसरी थी पूर्व विश्व सौंदर्य मलिका ऐश्वर्या राय. ऐसा लग रहा था दोनों एक दूसरे को अपलक निहार रहे हैं. और यह जानने का प्रयास कर रहे थे कि दोनों में कौन ज़्यादा सुंदर है? यह निर्णय वह शायद दोनों ही नहीं कर सकें, क्योंकि दोनों एक से बढ़कर एक हैं. विश्व की आँखों में दोनों समाए हुए हैं. लेकिन ऐश्वर्या यह मानती है कि विश्व की सबसे ख़ूबसूरत इमारत ताजमहल ही है. जो अपने में बेपनाह मोहब्बत को समेटे है. और इसीलिए वह ताज को विश्व के सात आश्चर्यों में शुमार करवाने के लिए प्रयासरत हैं. इसी कारण आगरा ताज को निहारने आईं और ताज के साये में ताज नेचर वाल से पूरी दुनिया से अपील की वह ख़ूबसूरत ताज की ख़ूबसूरती में और चार चाँद लगाने के लिए ताज के पक्ष में वोटिंग करें. ताज में जब ऐश्वर्या राय थीं तब वहाँ का नज़ारा बहुत अज़ीब था. पूरी दुनियाँ से आए पर्यटक ताज के साथ-साथ ऐश्वर्या की ख़ूबसूरती को भी अपनी आँखों में समा लेना चाहते थे. या यूँ कहें उन्होंने ऐश्वर्या की ख़ूबसूरत आँखों से ताज को निहारने का प्रयास किया. सात आश्चर्यों की नई सूची ऐश्वर्या राय एक स्विस संस्था "स्विस एडवेंचर बेवार्ड वेवर" द्वारा आयोजित विश्व के सात नए आश्चर्यों की खोज में किए जा रहे प्रचार के सिलसिले में ताज आई थीं.
लाल रंग की साड़ी पहने ऐश ने जब ताज नेचर वाल से लोगों से यह अपील की वह 7wonders.com पर ई.मेल अथवा 8888 पर sms कर ताज को नं.1 बनाएँ. ऐसा लग रहा था कि ताज इस बार नं.1 होकर ही रहेगा. हालाँकि उन्हें हाट एयर बैलून में बैठकर ताज के लिए वोट माँगने थे लेकिन सुरक्षा कारणों से वह उसमें नहीं बैठी. वह आधा घंटा ताजमहल में रहीं और तीस मिनट से ज़्यादा समय ताज नेचर वाल में बिताया. इस दौरान उनको देखने वालों की सड़कों पर काफी भीड़ थी. और लोग उनकी एक झलक पानें के लिए बेताब थे. लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते ऐसा संभव न हो सका. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||