|
'सरकारी नौकरी से पाबंदी हटेगी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जम्मू कश्मीर में सरकारी नौकरियों में नई भर्ती पर लगे प्रतिबंध को हटाने की घोषणा की है. दो दिनों की यात्रा पर जम्मू कश्मीर गए मनमोहन सिंह ने युवकों को पुलिस में नौकरी देने और महिलाओं को रोज़गार के लिए हर गाँव में आंगनवाड़ी खोलने की घोषणा भी की. एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को अगले चार-पाँच सालों में बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बना दिया जाएगा. बुधवार को श्रीनगर की रैली में जम्मू कश्मीर के लिए 24,000 करोड़ की आर्थिक सहायता देने की घोषणा करने के साथ ही उन्होंने कहा था कि हिंसा का विरोध करने वाले सभी गुटों से बिना शर्त बात करने के लिए तैयार है. आज उन्होंने कहा, "जम्मू कश्मीर की जनता बहुत मुश्किलों से गुज़र रही है और इसीलिए केंद्र सरकार ने फ़ैसला किया है कि यहाँ सरकारी नौकरियों पर लगी पाबंदी नहीं लागू की जाए." उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस सेवा में राज्य के युवकों को ज़्यादा भर्ती किया जाएगा. मनमोहन सिंह ने कहा कि राज्य के हर गाँव में एक आंगनवाड़ी खोला जाएगा जिससे 14 हज़ार महिलाओं को रोज़गार मिल सकेगा. उन्होंने महिलाओं के लिए चार आईटीआई खोलने की भी घोषणा की. प्रधानमंत्री ने 'आतंकवाद' के सामने न झुकने की बात भी कही. उन्होंने जम्मू कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क़दम उठाने की भी घोषणा भी की. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||