|
अरूणाचल में 65 प्रतिशत मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अरुणाचल प्रदेश में नई विधानसभा के लिए मतदान का काम पूरा हो गया है. चुनाव अधिकारियों के मुताबिक़ राज्य में 65 प्रतिशत तक मतदान हुआ है. कई स्थानों से मामूली गड़बड़ियों की ख़बरें मिली हैं और छह मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने का फ़ैसला किया गया है लेकिन आम तौर पर मतदान को शांतिपूर्ण ही बताया गया है. मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार परीदा ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में तैनात केंद्रीय अर्ध सुरक्षा बल की 40 टुकड़ियों को तैनात किया गया था. राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से तीन पर कांग्रेस के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं. 57 सीटों पर चुनाव के लिए 1684 चुनाव केंद्रों पर वोट डाले गए जिनमें से 640 चुनाव केंद्रों को संवेदनशील और 307 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया था. काँग्रेस ने सभी 57 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 38 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. चुनावों के लिए कुरुंग कुमई ज़िले के अलावा सैपा ज़िला मुख्यालय पर भी विशेष सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे जहाँ हाल ही में जनजातीय टकराव हुए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||