|
जानलेवा हमले में उपमुख्यमंत्री बचे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य की राजधानी श्रीनगर में उप मुख्यमंत्री मंगतराम शर्मा और एक अन्य मंत्री पर ग्रेनेड हमला हुआ है. दोनो मंत्री बाल-बाल बच गए. हमला राजधानी श्रीनगर में बादशाह चौक के पास हुआ जो अत्यधिक सुरक्षा वाला इलाक़ा माना जाता है. मंगतराम शर्मा उस समारोह में भाग लेने जा रहे थे जिसे मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने संबोधित करना था. ग्रेनेड उनकी गाड़ियों के काफ़िले के पास गिरा और इस घटना में तीन पुलिसकर्मी और दो आम नागरिक घायल हो गए. इस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री सईद ने श्रीनगर के पहले फ़लाइओवर का उदघाटन करना था और वे भी लगभग दस मिनट के बाद घटनास्थल से गुज़रे. उधर एक अन्य घटना में सोमवार रात को श्रीनगर के बाहरी इलाक़े में बारूदी सुरंग के फटने से तीन लोग मारे गए और बारह अन्य घायल हो गए. कश्मीर में ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस ने मंगलवार को हड़ताल का आहवान किया हुआ है और वहाँ अधिकतर व्यवसायिक संस्थाएँ बंद हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||