|
कश्मीर में मुठभेड़, सात चरमपंथी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कश्मीर के पुँछ ज़िले में सेना के साथ मुठभेड़ में कम से कम सात चरमपंथी मारे गए हैं. एक सैनिक भी मारा गया है. एक अन्य घटना में अनंतनाग में हुए एक ग्रेनेड विस्फोट में 30 लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर पुलिस और सेना ने पुँछ ज़िले के बाहरी इलाक़े में शुक्रवार को संयुक्त अभियान छेड़ा था. जम्मू से 250 किलोमीटर पश्चिमोत्तर नियंत्रण रेखा के निकट शनिवार की सुबह सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. एक घंटे तक चली गोलीबारी में तीन चरमपंथी मारे गए. कोई भी सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं हुआ. सेना और पुलिस का गश्ती दल अभी भी इस इलाक़े में चरमपंथियों की तलाश कर रहा है. अन्य घटनाएँ एक दूसरी घटना में पुँछ ज़िले में ही मंडी के निकट पुलिस और सेना के संयुक्त दल ने चरमपंथियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू की.
पुलिस और सेना को सूचना मिली थी कि इस इलाक़े में चरमपंथियों ने पनाह ले रखी है. बाद में सेना और चरमपंथियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई जिसमें चार चरमपंथी मारे गए. एक सैनिक की भी मौत हो गई. गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल भी हो गए. उधर अनंतनाग शहर में हुए एक ग्रेनेड विस्फोट में 30 नागरिक घायल हुए हैं.विस्फोट शहर के माटन चौक में हुआ. पुलिस के अनुसार चरमपंथियों ने एक पुलिस की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका था लेकिन निशाना चूक गया. बस स्टैंड के पास हुए धमाके में आम नागरिक घायल हो गए. पुलिस और सेना ने आसपास के इलाक़े को घेर लिया है और संदिग्ध चरमपंथियों की तलाश जारी है. अभी तक इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. पुलिस के अनुसार घायलों में कई की हालत गंभीर है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||