|
कर्नाटक में 10 मंत्रियों ने शपथ ली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के कर्नाटक राज्य में हफ़्ते भर की राजनीतिक सौदेबाज़ी और खींचतान के बाद शनिवार को 10 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. कर्नाटक में जनता दल(एस) और काँग्रेस की साझा सरकार में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तो बना लिए गए थे मगर मंत्रिमंडल में भागीदारी को लेकर मामला उलझ गया था. मामला हफ़्ते भर उलझा रहा और दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच विचार-विमर्श का सिलसिला जारी रहा. काँग्रेस आलाकमान की तरफ़ से अहमद पटेल और विलासराव देशमुख को बातचीत की ज़िम्मेदारी सौंपी गई और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल(एस) नेता एच डी देवगौड़ा से बात की. कई दौर की बैठकों के बाद शुक्रवार को बात बनी और दोनों ही पार्टियों के पाँच-पाँच लोगों को मंत्री बनाने का फ़ैसला हुआ. इसके बाद शनिवार को राज्यपाल टी एन चतुर्वेदी ने मंत्रियों को शपथ दिलाई. मगर मंत्रियों के विभागों की घोषणा नहीं की गई है और मुख्यमंत्री धरम सिंह ने कहा है कि दो-तीन दिन में इसका एलान कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री धरम सिंह ने ये भी कहा है कि मंत्रिपरिषद का दोबारा विस्तार होगा मगर उन्होंने इसका कोई निश्चित समय नहीं बताया है. कर्नाटक में 34 लोगों को मंत्री बनाया जाना है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||