|
कलाम ने नागरिकता पर चर्चा नहीं की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति ने कांग्रेस नेता सोनिया गाँधी से नागरिकता के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की थी. कलाम की सोनिया से मंगलवार को मुलाक़ात हुई थी. उस मुलाक़ात के बाद ही कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री का पद नहीं सँभालने की घोषणा की थी. इसके बाद कुछ भारतीय अख़बारों ने इन अटकलों को हवा दी थी कि राष्ट्रपति ने सोनिया गाँधी के प्रधानमंत्री पद सँभालने में क़ानूनी अवरोधों का ज़िक्र किया होगा. बुधवार को राष्ट्रपति के प्रेस सलाहकार एसएम ख़ान ने एक बयान जारी कर अटकलों को विराम दे दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ख़ान ने कहा, "मीडिया के कुछ हलकों में ऐसी ख़बरें आई थीं कि राष्ट्रपति कलाम ने कल की मुलाक़ात के दौरान सोनिया गाँधी के साथ नागरिकता के मुद्दे पर चर्चा की थी. यह तथ्यों के बिल्कुल विपरीत है. यह मुद्दा बातचीत में बिल्कुल ही नहीं उठा." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||