|
नई सरकार से सहयोग करेंगे: वाजपेयी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा है कि नई सरकार को उनका पूरा सहयोग मिलेगा. राष्ट्र को अपने विदाई संबोधन में वाजपेयी ने कहा, "जीत और हार ज़िंदगी का हिस्सा होते हैं, इन्हें समदृष्टि से देखा जाना चाहिए." राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को चुनावों में मिली हार के बाद वाजपेयी ने गुरुवार शाम राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया. राष्ट्रपति ने अगले प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक उन्हें पद पर बने रहने को कहा है. दूरदर्शन पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए वाजपेयी ने कहा, "चौदहवीं लोकसभा के लिए चुनाव पूरे हुए. जनता ने अपना फ़ैसला सुनाया. हम जनादेश को स्वीकार करते हैं." भारत की जीत हुई कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने कहा, "मेरी पार्टी और गठजोड़ को भले ही पराजय मिली, लेकिन भारत जीता है." वाजपेयी ने भारतीय लोकतंत्र की ताक़त को देश के लिए गर्व की बात बताई. उन्होंने कहा, "हम देश और जनता के हित के लिए किए जाने वाले नई सरकार के हर प्रयास में सहयोग करेंगे." वाजपेयी ने कहा, "हमने अपना पद छोड़ा है, देश सेवा की अपनी ज़िम्मेदारी नहीं. हमने एक चुनाव हारा है, अपने इरादे नहीं." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||