BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 अप्रैल, 2004 को 11:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बोलांगीर में नदी और बाँध है मुद्दा

उड़ीसा सूखे का सामना करता है
उड़ासी के कई इलाक़े सूखे से प्रभावित हैं
उड़ीसा के बोलांगीर ज़िले के जी डूंगरीपल्ली गाँव से कुछ समय पहले तक एक नदी बहती थी लेकिन आज वहाँ सिर्फ़ रेत ही रेत नज़र आती है.

इस नदी का सूखना और रेत ही अब यहाँ चुनावी मुद्दा बन गया है क्योंकि बोलांगीर में अक्सर सूखा पड़ता है और पानी की बड़ी किल्लत होती है.

महिलाओं को पानी भरने के लिए दूर-दूर से हैंडपंप तक आना पड़ता है और फिर भी पानी बहुत थोड़ा ही मिल पाता है.

हैंडपंप पर खड़ी एक महिला कहती हैं, ''खाना पकाने को तो पानी मिलता नहीं, नहाने का पानी तो दूर की बात है.''

महिला बताती है, ''सुखतेल नदी की रेत खोदते हैं और उससे जो छिछला पानी निकलता है उसी के छींटें मारकर नहा लेते है.''

बोलांगीर में पानी बरसता तो है लेकिन कभी कम तो कभी ज़्यादा.

सरकारी आँकड़ों के हिसाब से देखें तो बोलांगीर ज़िले की केवल छह प्रतिशत ज़मीन ही ऐसी है जिसकी सिंचाई की जा सकती है.

जबकि 1936 में जब ये इलाक़ा पटना स्टेट का हिस्सा हुआ करता था तब क़रीब 35 प्रतिशत हिस्सा सिंचित था.

अब तो लोग कहते हैं कि सिंचाई तो दूर की बात है, अब तो बोलांगीर शहर को ही पीने का पानी नसीब नहीं होता.

बाँध और विरोध

इस इलाक़े में पानी की समस्या 'लोवर सुखतेल बाँध परियोजना' से ही हल हो सकती है.

News image

लेकिन बीजू जनता दल के विधायक और चुनाव की तैयारी में लगे एयू सिंहदेव का कहना है कि इस परियोजना से 18 प्रतिशत हिस्से में सिंचाई हो पाएगी और क्षेत्र की तरक़्क़ी होगी.

लेकिन इस बाँध के डूब क्षेत्र में जो गाँव आने वाले हैं उनके निवासी इस तर्क से सहमत नहीं है.

बाँध का विरोध कर रहे एक संगठन बूढ़ी आँचल संग्राम परिषद के अध्यक्ष गुन्नू साहू का कहना है, ''अगर बाँध बन गया तो सब कुछ डूब जाएगा. सरकार कह रही है कि सिर्फ़ 26 गाँव डूबेंगे लेकिन हमारा मानना है कि इसमें 56 गाँव डूबेंगे.''

बाँध का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि वे उसी को वोट देंगे जो बाँध का विरोध करेगा.

आँदोलन से जुड़ी एक महिला कहती हैं, ''अगर हमारा गाँव ही डूब गया तो हम क्या करेंगे?''

हालाँकि फ़िलहाल कोई भी नेता उनको समर्थन नहीं दे रहा है.

ऐसा लगता है कि लोगों के बाग़ी तेवर देखने के बाद भी अगर राजनीतिक दल और नेता कोई सबक नहीं सीखते हैं तो इनके वोटों को कोई बाँध नहीं पाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>