 |  शांति प्रक्रिया सही रास्ते पर चल रही है |
भारत के उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ जब तक शांति रोडमैप पर टिके रहेंगे तब तक शांति दोनों पक्षों के बीच चल रही शांति प्रक्रिया को कोई ख़तरा नहीं है. ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने बुधवार को कथित रूप से यह कहा था कि जुलाई-अगस्त तक कश्मीर मसले पर प्रगति नहीं होने पर उनके लिए भारत के साथ शांति प्रक्रिया से जुड़े रहना मुश्किल हो जाएगा. बाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इन ख़बरों का खंडन किया कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने शांति प्रक्रिया के बारे में कोई समय सीमा निर्धारत करने की बात कही. मुशर्रफ़ के इस बयान के जवाब में लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि जनवरी में दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच जिस रोडमैप पर सहमति हुई है अगर परवेज़ मुशर्रफ़ उस पर अमल करते रहें तो शांति प्रक्रिया को कोई ख़तरा नहीं है. आडवाणी ने कहा, "कभी-कभी मैं यह सोचता हूँ कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ को इस तरह के बयान अपनी घरेलू मजबूरियों की वजह से देने पड़ते हैं." अपनी चुनावी रथयात्रा के दौरान गुजरात में आडवाणी ने कहा कि अगर भारत को मौजूदा शांति प्रक्रिया में कोई भी संदेह होता तो शांति प्रक्रिया जिस स्तर पर पहुँची है, वहाँ नहीं पहुँची होती. |