|
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का अभियान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा है कि वह आम चुनाव से पहले पूरे भारत में विपक्षी कांग्रेस पार्टी के विरूद्ध एक बड़ा अभियान चलाने जा रहा है. आरएसएस ने कहा है कि इस अभियान के तहत कांग्रेस की असलियत उजागर करने के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरुक बनाया जाएगा. आरएसएस के प्रवक्ता राम माधव ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस पार्टी के दुर्भावनाग्रस्त अभियान का जवाब देने के लिए ऐसा अभियान चलाया जाना ज़रूरी था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्वाधीनता संग्राम में आरएसएस के योगदान के बारे में ग़लत प्रचार कर रही है. राम माधव ने बताया कि आरएसएस के अभियान में लाखों स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे. आलोचना उन्होंने भारत के स्वाधीनता संग्राम में कांग्रेस की भूमिका के बारे में किए गए दावों पर भी सवाल उठाए. आरएसएस प्रवक्ता ने कांग्रेस पर आडंबरवाद का आरोप लगाते हुए कहा,"असल में ये नक़ली कांग्रेस है और इसकी नेता सोनिया गांधी एक नक़ली गांधी हैं". उन्होंने कहा कि राजीव गांधी से विवाह के 15 वर्ष बाद उनका भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करना देश के प्रति उनके प्यार और प्रतिबद्धता के बारे में बहुत कुछ कहता है. आरएसएस के इन दावों पर बहुत संभव है कि सारे देश में ध्यान नहीं दिया जाए मगर टीकाकारों का कहना है कि ऐसे वक़्त में जब भाजपा अपनी हिंदूवादी छवि को परे रखने की कोशिश कर रही है, आरएसएस का ये अभियान काफ़ी मायने रखता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||