BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 30 मार्च, 2004 को 00:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राहुल का चुनाव अभियान
News image
नेहरू-गाँधी परिवार की पाँचवीं पीढ़ी की अगुआई
भारत में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के पुत्र राहुल ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र में अपने चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत की है.

अमेठी से कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद राहुल गाँधी सोमवार को पहली बार वहाँ पहुँचे.

चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अपनी माँ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी की ज़ोरदार तरफ़दारी की.

राहुल ने कहा कि भारतीयता उन्होंने अपनी माँ से सीखी है.

 हमारे दिल भारतीय हैं. ये भारत के लिए धड़कते हैं. आप हमसे बदसलूकी करें, हमारी जान ले लें, फिर भी ये भारत के लिए ही धड़केंगे.
राहुल गाँधी

उल्लेखनीय है कि इतालवी मूल की उनकी माँ सोनिया राजीव से शादी के बाद से भारत में ही रहीं और भारतीय नागरिकता ली.

राहुल ने कहा, "हमारे दिल भारतीय हैं. ये भारत के लिए धड़कते हैं. आप हमसे बदसलूकी करें, हमारी जान ले लें, फिर भी ये भारत के लिए ही धड़केंगे."

स्वागत

News image
आम लोगों से सहजता से मिले राहुल

उन्होंने कहा कि वह अपने पिता की तरह ही अमेठी के लोगों की सेवा करेंगे और उनके सपनों को पूरा करेंगे.

अमेठी नेहरू-गाँधी परिवार की पारंपरिक सीट रही है. राहुल से पहले सोनिया, राजीव और इंदिरा गाँधी इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं.

सड़क मार्ग से अमेठी में घूमते हुए राहुल सहजता से लोगों से मिले.

हालाँकि उन्होंने किसी जनसभा को संबोधित नहीं किया. वह विवादास्पद राजनीतिक विषयों से टिप्पणी करने से भी बचते रहे.

काँग्रेसी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>