|
श्रीलंका में उम्मीदवार की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में आम चुनाव से एक महीना पहले एक उम्मीदवार की हत्या कर दी गई है. पुलिस के अनुसार तमिल अल्पसंख्यक उम्मीदवार सिन्नाथंबीं सुंदरापिल्लई की बट्टिकलोआ के अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुंदरापिल्लई पर पहले भी एक हमला हुआ था और वे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे. वे बट्टिकलोआ में श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे की पार्टी के उम्मीदवार थे. श्रीलंका में दो अप्रैल को होनेवाले चुनाव से पहले राजनीतिक हत्या की यह पहली बड़ी घटना है. किसी ने भी इस हत्या की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. हिंसा वैसे श्रीलंका में नामांकन के समय से ही हिंसा की छिटपुट घटनाएँ शुरू हो गई थीं. दो दिन पहले ही एमनेस्टी इंटरनेशनल ने तमिल विद्रोहियों से ये कहा था कि वे तमिल राजनेताओं को अपना अभियान चलाने दें. तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई चुनाव तो नहीं लड़ रहा है मगर वे तमिल नेशनल एलायंस नामक पार्टी के उम्मीदवारों को समर्थन दे रहे हैं. चुनाव से पहले हिंसा की छिटपुट घटनाओं में कम-से-कम 40 पार्टी कार्यकर्ता घायल हो चुके हैं. श्रीलंका में इस बार 225 सीटों के लिए रिकॉर्ड संख्या में 6,024 उम्मीदवार मैदान में हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||