BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 23 जनवरी, 2004 को 03:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बलात्कार का आरोप वापस लिया
विश्व सामाजिक मंच की बैठक
विश्व सामाजिक मंच की बैठक में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं

मुंबई में हुए विश्व सामाजिक मंच में एक दक्षिण अफ्रीकी महिला ने एक जज के ख़िलाफ़ लगाए गए बलात्कार के आरोप को बिना शर्त वापस ले लिया है.

इस महिला ने भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी जज सिराज देसाई पर आरोप लगाया था कि उन्होंने इस महिला के साथ बलात्कार किया था.

जिसके बाद महिला की रिपोर्ट के आधार पर जज को गिरफ़्तार कर लिया गया था.

अभी यह जज मुंबई की जेल में बंद हैं और शुक्रवार को अदालत में सुनवाई के बाद उन्हें रिहा किए जाने की संभावना है.

इस मुद्दे ने काफ़ी तूल पकड़ा था और दक्षिण अफ्रीका के अनेक बड़े नेताओं ने जज को निर्दोष बताया था.

उनमें एक नेल्सन मंडेला की पूर्व पत्नी विनी मंडेला भी थीं और उन्होंने जेल में जज सिराज देसाई से मुलाक़ात भी की.

जज ने कहा था कि उन्होंने उस महिला के साथ बलात्कार नहीं किया बल्कि महिला की सहमति से ही अपने कमरे में उसके साथ यौन संबंध बनाए थे.

यह महिला एक एड्स कार्यकर्ता है और सिराज देसाई केप हाई कोर्ट में जज हैं. ये दोनों ही दक्षिण अफ्रीका से विश्व सामाजिक मंच में भाग लेने आए थे.

सिराज देसाई इन आरोपों से इनकार करते हैं.

गिरफ़्तारी के बाद सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया.

वहाँ भी उन्होंने बलात्कार के आरोप से इनकार किया.

पुलिस का कहना है कि अदालत ने उनकी ज़मानत की अपील ठुकरा दी थी और उन्हें शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में सौंप दिया था.

पुलिस का कहना है कि दक्षिण अफ़्रीका के इस जज ने महिला प्रतिनिधि से सेक्स की बात स्वीकार की है लेकिन उनका कहना है कि ये आपसी सहमति से हुआ था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>