|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बेअंत सिंह की हत्या के अभियुक्त फ़रार
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या का मुख्य अभियुक्त जगतार सिंह हवारा सहित कुल चार लोग चंडीगढ़ की कड़ी सुरक्षा वाली जेल से फ़रार हो गए हैं. जगतार सिंह और परमजीत सिंह पर पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के आरोप में मामला विचाराधीन है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने चार कैदियों के भागे जाने की बात पुष्टि की. इन लोगों के भाग निकलने का पता उस समय चला जब जेल के अधिकारियों ने कैदियों की गिनती की. एजेंसियों के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ के उपायुक्त और जेल महानिदेशक अरुण कुमार जेल पहुँच गए. पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह अगस्त, 1995 में एक आत्मघाती हमले में मारे गए थे. इस हमले ने 16 और लोगों की भी जान ले ली थी. बेअंत सिंह ने 1990 की शुरुआत में पंजाब में चरमपंथ को दबाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी. उनकी हत्या के अभियुक्तों के इस तरह भाग जाने पर लोगों में हैरत है और मामले की तूल की पकड़ने की संभावना भी दिख रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||