|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जज का बलात्कार के आरोपों से इनकार
पुलिस ने मुंबई में दक्षिण अफ़्रीका के एक जज को बलात्कार के आरोप में गिरफ़्तार किया है. सिराज देसाई नाम के ये व्यक्ति केप हाई कोर्ट में जज हैं और वे मुंबई में चल रहे विश्व सामाजिक मंच की बैठक में हिस्सा लेने के लिए वहाँ आए हुए थे. सिराज देसाई इन आरोपों से इनकार करते हैं. गिरफ़्तारी के बाद सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया. वहाँ भी उन्होंने बलात्कार से इनकार किया. पुलिस का कहना है कि अदालत ने उनकी ज़मानत की अपील ठुकरा दी है और उन्हें शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में सौंप दिया गया है. पुलिस का कहना है कि दक्षिण अफ़्रीका के इस जज ने महिला प्रतिनिधि से सेक्स की बात स्वीकार की है लेकिन उनका कहना है कि ये आपसी सहमति से हुआ था. विश्व सामाजिक मंच विश्व सामाजिक मंच की बैठक पहली बार एशिया के किसी शहर में हो रही है. मुंबई में हो रही इस बैठक में लगभग 75 हज़ार लोग हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में शामिल हो रहे लोग लगभग ढाई हज़ार ग़ैर सरकारी संगठनों से जुड़े हैं. मंच की ये चौथी बैठक है और इस बैठक में ग्लोबलाइजेशन से लेकर अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और मानवाधिकारों जैसे मसलों पर चर्चा हो रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||