BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 13 दिसंबर, 2003 को 17:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सत्येंद्र दुबे के मामले में सफलता

सत्येंद्र दुबे
सत्येंद्र दुबे प्रधानमंत्री वाजपेयी के ड्रीम प्रोजेक्ट से जुड़े थे (फ़ोटो: इंडियन एक्सप्रेस)

बिहार की पुलिस का कहना है कि उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक परियोजना प्रबंधक सत्येंद्र दुबे की हत्या के मामले को सुलझाने में कुछ सफलता मिली है.

गया ज़िले के पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बीबीसी को बताया कि पुलिस ने सत्येंद्र दुबे का मोबाइल फ़ोन एक रिक्शाचालक के घर से बरामद कर लिया है.

प्रदीप नामक ये रिक्शाचालक फ़रार था और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी.

पुलिस का कहना है कि इस गिरफ़्तारी से मामला सुलझाने में मदद मिलेगी.

इसके पहले पटना उच्च न्यायालय ने सत्येंद्र दुबे की हत्या को लेकर दायर की गई जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कड़ा रुख़ अपनाया था.

न्यायालय ने बिहार सरकार से राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य में लगी एजेंसियों को तुरंत हरसंभव सुरक्षा उपलब्ध कराने का सरकार को निर्देश दिया था.

सत्येंद्र दुबे की 27 नवंबर को बिहार के गया ज़िले में हत्या कर दी गई थी जबकि वो वहाँ 'हाइवे प्रोजेक्ट' पर काम कर रहे थे.

मामला

सत्येंद्र दुबे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की गया यूनिट के प्रमुख थे और हत्या से लगभग एक वर्ष पहले उन्होंने सरकार की 'स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना' में भ्रष्टाचार के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा था.

उन्होंने न्यायालय से अपील की कि इसे भ्रष्ट लोगों के हाथों से निकाला जाए.

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इंजीनियर सत्येंद्र दुबे की हत्या का मामला सीबीआई को सौंपते हुए कहा था कि हत्या के लिए ज़िम्मेदार लोग जहाँ भी हों उन्हें बख़्शा नहीं जाएगा.

सत्येंद्र दुबे हत्याकांड की चारों तरफ़ आलोचना हो रही है.

इस घटना को लेकर भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के भारतीयों में काफ़ी कड़ी प्रतिक्रिया हुई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>