|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रकाश सिंह बादल हिरासत में
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल सोमवार को अदालत में पेश हुए जहाँ उन्हें हिरासत में भेज दिया गया. बादल पर भ्रष्टाचार और पद पर रहते हुए ग़ैरक़ानूनी रूप से संपत्ति जमा करने का आरोप है. उनके साथ ही उनके बेटे और राज्यसभा सांसद सुखबीर सिंह बादल को भी हिरासत में भेज दिया गया. बादल और उनके बेटे रोपड़ में एक विशेष अदालत के सामने पेश हुए थे जहाँ जज ने उनकी अग्रिम ज़मानत की अर्जी ख़ारिज कर दी. बादल ने इन आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि ये राजनीति से प्रेरित हैं. पुलिस ने बादल, उनकी पत्नी, बेटे और कई रिश्तेदारों पर रिश्वत लेने समेत भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए हैं. क़रीब 16 महीनों तक चली जाँच के बाद पंजाब सतर्कता विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का आपराधिक मामला दर्ज किया था. प्रकाश सिंह बादल मुख्य विपक्षी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष भी हैं और पुलिस का कहना है कि रविवार को उनके एक हज़ार से ज़्यादा समर्थकों को गिरफ़्तार किया गया. गिरफ़्तार किए गए लोगों में राज्य विधानसभा के दो सदस्य भी शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि ये गिरफ़्तारियाँ एहतियाती क़दम के तौर पर की गई हैं ताकि जब पूर्व मुख्यमंत्री रोपड़ ज़िले की अदालत में पेश हों तो कोई हिंसा की घटना न होने पाए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||