|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक हज़ार अकाली कार्यकर्ता गिरफ़्तार
भारत के पंजाब राज्य में दो विधायकों समेत करीब एक हज़ार अकाली कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया गया है. ये लोग राज्य में प्रमुख विपक्षी दल, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाले, अकाली दल से जुड़े हुए हैं. सोमवार को बादल को पंजाब में रोपड़ में एक अदालत में पेश होना है. न्यायालय में पंजाब के सतर्कता विभाग ने बादल के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति रखने के मामलों में एक आरोप पत्र दाख़िल किया हुआ है जिसकी सुनवाई होनी है. बादल बार-बार इन आरोपों का खंडन करते आए हैं और कहते हैं कि ये आरोप राजनीतिक कारणों से लगाए गए हैं. पंजाब सरकार का कहना है कि अकाली कार्यकर्ताओं को इसलिए गिरफ़्तार किया गया है क्योंकि बादल के अदालत में पेश होने के कारण सरकार को हिंसक घटनाएँ होने का शक है. बादल ने अदालत के सामने अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी दे रखी है लेकिन यदि ये नामंजूर होती है तो उन्हें गिरफ़्तार किया जा सकता है. पर्यवेक्षकों का मानना है यदि ऐसी स्थिति पैदा होती है तो अकाली कार्यकर्ता भड़क सकते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||