|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बादल के बारे हवाई अड्डों को सूचना
भारत के पंजाब राज्य में विजिलेंस ब्यूरो यानि सतर्कता विभाग राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके परिजनों की संपत्ति की जाँच कर रहा है. ब्यूरो ने बादल, उनकी पत्नी सुरिंदर कौर और पुत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखबीर सिंह के बारे में देश के उन सभी हवाई अड्डों को एक 'सर्कुलर' जारी किया है जहाँ से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भरी जाती हैं. इस 'सर्कुलर' में कहा गया है कि ये लोग देश छोड़कर जाने की कोशिश कर सकते हैं. पंजाब के मुख्य विपक्षी दल शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष बादल और अन्य लोगों पर ग़ैर-क़ानूनी ढंग से संपत्ति एकत्र करने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. बादल कई बार इन आरोपों का खंडन कर चुके हैं और उन्होंने ये भी कहा है कि ये आरोप और ब्यूरो की जाँच राजनीतिक कारणों से प्रेरित है. अगले सप्ताह बादल और अन्य लोगों के ख़िलाफ़ औपचारिक तौर पर आरोप पत्र दायर करने का फ़ैसला किया गया है. पर्यवेक्षकों का मानना है कि जैसे ही ये आरोप पत्र दायर किया जाता है वैसे ही पंजाब की राजनीति में व्यापक हलचल शुरु हो जाएगी. पहले ही बादल अपने चार साल तक प्रतिद्वंद्वी रहे गुरचरण सिंह टोहड़ा के साथ हाथ मिला चुके हैं और पंजाब की काँग्रेस सरकार के आरोपों का सामना करने की तैयारी में हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||