|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कुमारतुंगा-विक्रमसिंघे की आज मुलाक़ात
श्रीलंका में पिछले सप्ताह शुरू हुए राजनीतिक संकट के बाद पहली बार बुधवार को राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे के बीच मुलाक़ात हो रही है. प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि राष्ट्रपति ने उनके सामने बातचीत का प्रस्ताव रखा था जिसे उन्होंने मान लिया है. प्रवक्ता ने कहा कि बातचीत में मुख्य रूप से सरकार और तमिल विद्रोहियों के बीच शांति प्रक्रिया के बारे में चर्चा होगी. शांति प्रक्रिया पर मतभेद के कारण पिछले सप्ताह राष्ट्रपति ने तीन मंत्रियों को बर्ख़ास्त कर दिया था और संसद को भी निलंबित कर दिया जिसके बाद वहाँ राजनीतिक संकट खड़ा हो गया था. नॉर्वे के प्रतिनिधि इस बीच शांति प्रक्रिया में दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थ नॉर्वे का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीलंका पहुँच बातचीत शुरू कर रहा है. इस दल में नॉर्वे के विशेष दूत इरिक सोल्हेम और नॉर्वे के विदेश उपमंत्री विदर हेलगेसन शामिल हैं. नॉर्वे के दूत श्रीलंका सरकार और तमिल विद्रोहियों के संगठन एलटीटीई के बीच सीधी बातचीत कराने की कोशिश करेंगे. इस वर्ष के आरंभ में दोनों पक्षों के बीच मतभेदों के बाद शांति प्रक्रिया रूक गई थी. नॉर्वे के दूत पहले प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे और उनकी यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||