|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वकील अहमद मुतवक्किल रिहा
अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति हामिद करज़ई के प्रवक्ता ने इन ख़बरों की पुष्टि की है कि तालेबान शासनकाल में विदेश मंत्री रहे वकील अहमद मुतवक्किल को रिहा कर दिया गया है. इस बारे में पहले भी ख़बरें आई थीं कि मुतवक्किल को छोड़ दिया गया है लेकिन आधिकारिक स्तर पर इसकी पुष्टि अब की गई है. प्रवक्ता के अनुसार मुतवक्किल को राजधानी काबुल के उत्तर में स्थित बगराम में अमरीकी क़ैद से रिहा कर दिया गया. मुतवक्किल तालेबान शासन के सबसे वरिष्ठ मंत्री थे जिन्हें अमरीकी सैनिकों ने बंदी बनाकर रखा था. राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बताया कि मुतवक्किल के साथ-साथ तालेबान शासन के कई और लोगों ने सरकार के साथ बातचीत का प्रस्ताव रखा है. लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार ने अभी इस प्रस्ताव पर कोई फ़ैसला नहीं किया है. प्रस्ताव
बीबीसी संवाददाता केट क्लार्क के अनुसार पिछले दो साल में तालेबान ने धमकी और जिहाद की ही बात की है लेकिन यह पहला मौक़ा है कि उसके सदस्यों ने बातचीत का प्रस्ताव रखा है. कुछ सप्ताह पहले राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने यह घोषणा की थी कि वे उन सभी तालेबान सदस्यों को संरक्षण देने को तैयार हैं जिनका निर्दोष लोगों की हत्या में कोई हाथ नहीं था. लेकिन मुतवक्किल की रिहाई का फ़ैसला ऐसे समय आया है जब देश के दक्षिणी हिस्सों में राहतकर्मियों के साथ-साथ अमरीकी और अफ़ग़ान सैनिकों को निशाना बनाया जा रहा है. राष्ट्रपति करज़ई के प्रवक्ता ने दोहराया कि सरकार ने अभी तालेबान सदस्यों के साथ कोई बातचीत नहीं की है. मुतवक्किल तालेबान शासन में हालाँकि वरिष्ठ मंत्रियों में से एक रहे हैं लेकिन वे कभी कमांडर नहीं रहे. उन्हें तालेबान शासन का एक उदारवादी नेता माना जाता था. मुतवक्किल के एक क़रीबी व्यक्ति ने बीबीसी को बताया कि उन्हें कंधार में अपने घर में नज़रबंद रखा गया है. उन्होंने बताया कि मुतवक्किल के मीडिया से बात करने या टेलिफ़ोन का इस्तेमाल करने पर पाबंदी है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||