|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'प्रधानमंत्री वाजपेयी को गुमराह किया गया है'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश के विकास और क़ानून व्यवस्था की जानकारी के बारे में राज्य भाजपा ने गुमराह किया है. उन्होंने ये बात बीबीसी के कार्यक्रम 'आपकी बात बीबीसी के साथ' में कही. प्रधानमंत्री वाजपेयी ने रविवार को भोपाल में हुई सभा में आरोप लगाया था कि मध्य प्रदेश की हालत ख़राब है और वह बीमारू राज्यों की श्रेणी में सबसे ऊपर है. बीएसपी से तालमेल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बहुजन समाज पार्टी से तालमेल के बारे कोई टिप्पणी नहीं की. उनका कहना था कि बीएसपी से तालमेल के बारे में उन्होंने कोई संकेत नहीं दिए हैं क्योंकि ऐसा कोई प्रस्ताव ही नहीं है. दिग्विजय सिंह का कहना था कि जब बीएसपी की ओर से ऐसा प्रस्ताव आएगा तब उस पर सोनियाजी और काँग्रेस कार्यसमिति विचार करेगी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा,"तालमेल की बात को न मैं स्वीकार करता हूँ और न इनकार करता हूँ." दिग्विजय सिंह का कहना था कि बीजेपी नेतृत्ववाली सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उनकी सरकार की प्रशंसा की है. यहाँ तक कि वित्त मंत्रालय ने भी शिक्षा गारंटी स्कीम की तारीफ़ की है. उनका कहना था कि प्रधानमंत्री वाजपेयी ने मध्य प्रदेश की इसलिए आलोचना की है क्योंकि वे भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के प्रोपेगंडे से गुमराह हो गए. वीएचपी एक सवाल के जवाब में उनका कहना था कि वे किसी वोट बैंक में विश्वास नहीं करते.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वीएचपी का मकसद धार्मिक उन्माद फैलाना है. दिग्विजय सिंह से मध्य प्रदेश की बिजली व्यवस्था पर कई सवाल किए गए. उनका कहना था कि सरकार गाँवों में 6 से 9 घंटे बिजली देने की व्यवस्था कर रही है. इसके लिए बाहर से भी बिजली ख़रीदी जा रही है. इसलिए शहरों में भी बिजली की कटौती की जा रही है. उनका कहना था कि तीन साल के सूखे के कारण बिजली व्यवस्था पर असर पड़ा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||