|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय विदेश मंत्री श्रीलंका के दौरे पर
भारत के विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा मंगलवार से श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं. माना जा रहा है कि वे श्रीलंका सरकार और तमिल छापामारों के बीच शांति प्रक्रिया पर भी बातचीत करेंगे. भारतीय विदेश मंत्री राजधानी कोलंबो में भारत-श्रीलंका संयुक्त आयोग की बैठक में भी हिस्सा लेंगे. ये आयोग दो दशक पहले दोनों देशों के संबंध मज़बूत करने के लिए गठित किया गया था. यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा और प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे से मुलाक़ात करेंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना था,"पाँच वर्ष बाद हो रही संयुक्त आयोग की बैठक के लिए विदेश मंत्री के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जा रहा है." उनका कहना था कि इसमें विदेश, वाणिज्य, विज्ञान और तकनीक और संस्कृति विभाग के अधिकारी शामिल हैं. यशवंत सिन्हा की एक साल के अंदर श्रीलंका की यह दूसरी यात्रा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||