रूस ने कहा है कि अगर इसका पड़ोसी देश यूक्रेन उत्तर अटलांटिक संधि संगठन नैटो में शामिल होता है या अमरीकी मिसाइल रक्षा प्रणाली को स्वीकार करता है तो उस मिसाइल दागे जा सकते हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यह टिप्पणी यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर युश्चेन्को की मॉस्को में मौजूदगी में ही की. विक्टर युश्चेन्को ने व्लादिमीर पुतिन के साथ मॉस्को में महत्वपूर्ण बातचीत की और इसके बाद दोनों नेताओं में यूक्रेन को गैस आपूर्ति में बाधा से बचाने के लिए एक सहमति हुई. व्लादिमीर पुतिन ने पोलैंड और चैक गणराज्य को अपनी मिसाइल रक्षा प्रणाली में शामिल करने की योजना रखने के लिए अमरीका की निंदा की है. |