|
अनजान पुरुषों के साथ बैठने से इनकार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इटली के शहर मिलान से लंदन आ रही ब्रिटिश एयरवेज़ की एक उड़ान कई घटों तक रुकी रही लेकिन इसकी वजह कोई तकनीकी खराबी या खराब मौसम नहीं था. वजह कुछ यूँ थि कि क़तर के शाही परिवार की कुछ महिलाएँ इस विमान में थीं और उन्होंने विमान में ऐसे पुरुषों के साथ बैठने से मना कर दिया जिन्हें वे जानती नहीं थीं. शेख बद्र बिन ख़ालिफ़ा अल थानी की तीन पत्नियों ने फ़्लाइट 563 पर अपनी सीट पर बैठने से मना कर दिया. हवाईअड्डे के प्रवक्त ने बताया कि इन महिलाओं की शिकायत थी कि उनकी सीट ऐसे पुरुषों के साथ है जिनसे वे परिचित नहीं है. ब्रिटिश एयरवेज़ के प्रवक्ता के मुताबिक विमान के कप्तान के पास इसके अलावा और कोई चारा नहीं था कि वो विमान को टर्मिनल पर वापस ले जाए. बात इस कदर बढ़ गई कि पुलिस और क़तर के कूटनयिक भी वहाँ आ गए. बाद में विमान के कप्तान ने इन सब लोगों को विमान से जाने के लिए कहा. प्रवक्ता के मुताबिक शेख बद्र के परिवार को विमान से इसलिए हटाया गया क्योंकि उन लोगों ने सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन नहीं किया. आख़िरकर क़तर के शाही परिवार के लोग अल इटालिया विमान सेवा से शेख बद्र की तीन पत्नियों के अलावा परिवार का एक पुरुष सदस्य, एक खा़नसामा और एक नौकर भी फ़्लाइट पर थे. केबिन क्रू के सदस्यों ने इन लोगों को दूसरी जगह बैठाने की कोशिश की लेकिन पहले से वहाँ बैठे यात्री इसके लिए तैयार नहीं थे. बताया जा रहा है कि इसके बाद शेख बद्र उठकर पायलट के केबिन में शिकायत करने चले गए. इटली में क़तर दूतावास ने कहा है कि ये निजी मामला है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||