|
मैड्रिड हवाई अड्डे पर एटा का हमला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अलगाववादी संगठन एटा ने स्पेन के शहर मैड्रिड के हवाई अड्डे पर बम हमला किया है. इस विस्फोट में चार लोग घायल हो गए हैं. यह विस्फोट मैड्रिड के बरजास हवाई अड्डे के टर्मिल चार के निकट के कार पार्क में हुआ. विस्फोट के बाद हवाई अड्डे पर अफरातफरी फैल गई और थोड़ी देर के लिए उड़ानें बाधित रहीं. स्पेन के गृहमंत्री अल्फ़रडो परेज़ रुबलकाबा ने कहा," यह हमला नौ महीने के अहिंसक दौर के खात्मे का प्रमाण है". अधिकारियों का कहना है कि एटा ने फ़ोन करके इस घटना की ज़िम्मेदारी ली लेकिन स्पेन सरकार ने अलगाव वादियों के साथ शांति वार्ता तोड़ी नहीं है. देश के उत्तरी इलाक़े में स्वतंत्र राज्य बनाने को लेकर चार दशक की हिंसा के बाद मार्च में संघर्ष विराम की घोषणा की गई थी. स्पेन के गृहमंत्री अल्फ़रडो परेज़ रुबलकाबा ने कहा "मैं इस बात को दोहराता हूँ कि यह हमला संघर्ष विराम की अवहेलना है". मार्च में एटा ने हिंसक आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की थी. इस दौरान आठ सौ से ज़्यादा लोग मारे गए थे. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||