|
पुरुषों के समक्ष एक अजीब पेशकश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण कोरिया में पुरुष कर्मचारियों को यौनकर्मियों से दूर रखने के लिए सरकार ने एक अजीब पेशकश की है. जो दक्षिण कोरियाई पुरुष नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाली पार्टियों और जश्न के बाद यौनकर्मियों से दूर रहने का प्रण लेंगे, उन्हें पुरस्कार के तौर पर पैसे दिए जाएँगे. दक्षिण कोरिया में पुरुषों और महिलाएँ के बीच बराबरी कायम करने के लिए ज़िम्मेदार मंत्रालय ने पुरुष कर्मचारियों से ये पेशकश की है. पुरुषों को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर ख़ुद को ऐसा प्रण लेने वालों में रजिस्टर कराएँ. जिस कंपनी के सबसे ज़्यादा पुरुष कर्मचारी ऐसा करने के लिए आगे आते हैं, उस कंपनी को पुरस्कृत किया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि वे उस प्रथा को ख़त्म करना चाहते हैं जिसके तहत पुरुष पार्टियों में शराब के नशे में धुत हो जाते हैं और फिर पैसे देकर यौनकर्मियों के पास जाते हैं. लेकिन इस कदम के कुछ आलोचकों ने इस पैसे की बर्बादी बताया है. दक्षिण कोरिया में वर्ष 2004 में पारित नए वेश्यावृत्ति विरोधी क़ानूनों के बावजूद पुरुषों को यौनकर्मियों के पास जाने का चलन व्यापक है. कुछ अनुमानों के अनुसार दस लाख से ज़्यादा लोग इस 'उद्योग' में काम करते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बाल वेश्यावृत्ति पर यूनिसेफ़ की चिंता29 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना ओलंपिक और वेश्यालय 24 जुलाई, 2003 | खेल देह व्यापार के दर्द की अभिव्यक्ति25 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना बाल देह व्यापार का कलंक17 दिसंबरजनवरी, 2001 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||