|
भारत और ब्राज़ील के बीच कई समझौते | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ब्राज़ील यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. करोड़ो डॉलर के इन समझौतों में टेक्नॉलॉजी और वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में परस्पर सहयोग शामिल है. ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला डि सिल्वा ने कहा कि इन समझौतों से दोनों देशों के रिश्ते मज़बूत होंगे. भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दक्षिण अफ्रीका और ब्राज़ील के शीर्ष नेताओं से भी मुलाक़ात की है. ब्राज़ील की राजधानी ब्राज़ीलिया में तीन देशों की शिखर बैठक हुई जिसका उद्देश्य दुनिया की तीन प्रमुख उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के बीच तालमेल बढ़ाना है. मनमोहन सिंह ने ब्राज़ील के राष्ट्रपति को एक बेहतरीन राजनेता और दुनिया की उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं का अगुआ बताया. ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने बताया कि भारत और ब्राज़ील के बीच 1999 में सिर्फ़ 40 करोड़ डॉलर का कारोबार होता था जो अब बढ़कर दो अरब डॉलर तक जा पहुँचा है. भारत, ब्राज़ील और दक्षिण अफ्रीका के इस अनौपचारिक गठबंधन को (इब्सा) के नाम से जाना जाता है और इसका गठन 2003 में किया गया था. भारतीय प्रधानमंत्री ब्राज़ील के बाद क्यूबा जा रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तान आतंकवाद पर संजीदा नहीं'12 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस भारत और ब्राज़ील के बीच कई समझौते12 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ को 'सार्थक' बातचीत की उम्मीद 11 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'ब्राज़ील से संबंध और बेहतर होंगे'10 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||