|
चीन में पंचेन लामा नज़र आए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन में चल रहे विश्व बौद्ध सम्मेलन में तिब्बत में बौद्ध धर्म के दूसरे बड़े धार्मिक नेता माने जानेवाले पंचेन लामा नज़र आए हैं. इन दिनों चीन में विश्व बौद्ध सम्मेलन चल रहा है जिसमें 30 देशों के बौद्ध धर्म के अनुयायी हिस्सा ले रहे हैं. चीन ने इस बालक को दसवें पंचेन लामा का उत्तराधिकारी घोषित कर रखा है. इस बालक को पिछले कुछ वर्षों से भारी सुरक्षा के बीच एकांतवास में रखा जा रहा है. इस बालक को ग्यारहवाँ पंचेन लामा बनाए जाने को लेकर विवाद है क्योंकि तिब्बतियों के निर्वासित धार्मिक नेता दलाई लामा इस नियुक्ति को सही नहीं मानते. 1995 में चीनी सरकार ने दलाई लामा के उम्मीदवार की जगह इस बालक को पंचेन लामा का उत्तराधिकारी बना दिया था. नियुक्ति के वक्त से ही यह बालक एक तरह से गुप्त जीवन बिता रहा है. दलाई लामा ने जिसको पंचेन लामा का अवतार घोषित किया था, उसे गिरफ़्तार कर लिया गया था और उसका कोई अता पता नहीं है. तिब्बती बौद्ध धर्म में पंचेन लामा का महत्व इसलिए ज़्यादा है क्योंकि वो दलाई लामा के अगले अवतार के चयन में मुख्य भूमिका निभाएंगे. हालांकि दुनिया के विभिन्न देशों के बौद्ध धर्म के अनुयायी चीन में जुट रहे हैं लेकिन दलाई लामा को इसमें आमंत्रित नहीं किया गया है. चीन दलाई लामा को पृथकतावादी मानता है. चीन में कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता में है, बावजूद इसके वहाँ 10 करोड़ बौद्ध हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि चीन को उम्मीद है कि इस सम्मेलन से वह अमरीका की धार्मिक स्वतंत्रता देने की आलोचना के स्वर को थोड़ा शांत कर सकेगा. ग़ौरतलब है कि चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ अगले सप्ताह अमरीका यात्रा पर जा रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें टेलीविज़न पर दिखे पंचेन लामा10 फ़रवरी, 2002 | पहला पन्ना दलाई लामा अब बेहतर27 जनवरी, 2002 | पहला पन्ना पचास के बाद भारत-चीन संबंध21 जून, 2003 | पहला पन्ना ज़्यादा ख़ुश होते हैं बौद्ध22 मई, 2003 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||