|
एवरेस्ट पर चढ़ने को तैयार किशोर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया का एक पंद्रह वर्षीय किशोर दुनिया की सबसे ऊँची पर्वत चोटी एवरेस्ट पर पहुँचने की कोशिश करेगा. यदि क्रिस्टोफ़र हैरिस नामक इस लड़के का प्रयास सफल रहा तो वह एवरेस्ट पर चढ़ने वाला सबसे कम उम्र का व्यक्ति बन जाएगा. पाँच साल की उम्र में ही रॉक क्लाइंबिंग शुरू करने वाला हैरिस एक कुशल पर्वतारोही है. वह दुनिया की सात सर्वोच्च चोटियों में से चार पर पहले ही चढ़ाई कर चुका है, और मई में उसकी योजना एवरेस्ट पर पहुँचने का प्रयास करने की है. हैरिस ने एक ऑस्ट्रेलियाई अख़बार से बातचीत में एवरेस्ट पर चढ़ने की योजना के बारे में कहा, "मैं थोड़ा नर्वस हूँ, लेकिन बहुत उत्साहित भी. मैं उस दिन का इंतज़ार कर रहा हूँ." एवरेस्ट पर चढ़ना कभी आसान काम नहीं रहा है. वहाँ पहुँचने की कोशिश में अभी तक 186 पर्वतारोही अपनी जान से हाथ धो चुके हैं. लेकिन सिडनी के पास के अमू प्लेन्स नामक एक स्थान का निवासी क्रिस्टोफ़र हैरिस को ज़्यादा डर नहीं है. उसने कहा, "थोड़ा डर लगता है, लेकिन मैं पूरी तरह तैयार हूँ." हैरिस ने कहा, "एवरेस्ट पर पहुँच कर, बर्फ़ीली चोटी से नीचे झांकना दिलचस्प होगा." रिकॉर्ड दुनिया की सबसे ऊँची चोटी पर पहुँचने के क्रिस्टोफ़र हैरिस के प्रयास में उसका साथ देंगे उसके पिता रिचर्ड और ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख पर्वतारोही लिंकन हॉल. अभी एवरेस्ट पर पहुँचने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही का रिकॉर्ड मिंग किपा नामक एक महिला शेरपा के नाम है. यों तो किपा भी 15 साल की उम्र में ही एवरेस्ट पर पहुँची थी, लेकिन मई में हैरिस का प्रयास सफल रहा तो वह किपा से तीन महीने कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर लेगा. उल्लेखनीय है कि नेपाल सरकार ने 16 साल से कम उम्र के पर्वतारोहियों के एवरेस्ट पर पहुँचने के प्रयास पर रोक लगा रखी है, इसलिए क्रिस्टोफ़र हैरिस तिब्बत वाले रास्ते से एवरेस्ट पर पहुँचने का प्रयास करेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें संगीत ने छुई नई ऊँचाइयाँ03 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एवरेस्ट की ऊँचाई पर शादी रचाई03 जून, 2005 | भारत और पड़ोस एवरेस्ट के पर्यावरण संतुलन को ख़तरा01 जून, 2005 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||