|
नेतान्याहू ने इस्तीफ़े देने को कहा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल में लिकूद पार्टी के अध्यक्ष बिन्यामिन नेतान्याहू ने अपनी पार्टी के मंत्रियों से मंत्रिमंडल छोड़ देने को कहा है. लिकूद पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा है कि जिन चार मंत्रियों से इस्तीफ़ा देने को कहा गया है उनमें विदेश मंत्री सिलवन शलोम भी शामिल हैं. प्रवक्ता ने कहा है कि ये मंत्री अपने इस्तीफ़े प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन को रविवार को होने वाली मंत्रिमंडलीय बैठक में सौंप देंगे. ग़ौरतलब है कि प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन ने साल 2005 में फ़लस्तीनी क्षेत्रों ग़ज़ा पट्टी और पश्चिमी तट से जो यहूदी बस्तियाँ हटाने की योजना लागू की थी उस पर पार्टी में दरार पैदा हो गई थी. उसके बाद राजनीतिक विवाद की यह अगली कड़ी है कि लिकूद पार्टी के हाल ही में चुने गए अध्यक्ष बिन्यामिन नेतान्याहू ने अपने मंत्रियों से सरकार से इस्तीफ़ा देने को कहा है. इसी विवाद के बीच अरियल शेरॉन ने लिकूद पार्टी छोड़कर अपना नया दल कदीमा पार्टी के नाम से बनाया था. ग़ौरतलब है कि इसराइल में मार्च 2006 में आम चुनाव होने हैं. संवाददाताओं का कहना है कि लिकूद पार्टी के मंत्री अगर इस्तीफ़ा देते हैं तो संभावना है कि शेरॉन उनके स्थान पर अपनी कदीमा पार्टी के सदस्यों को सरकार में शामिल करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़लस्तीनी चुनाव पर संशय के बादल03 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना नेतन्याहू लिकुद पार्टी के नेता चुने गए19 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना नेतन्याहू कट्टर दक्षिणपंथी नेता रहे हैं20 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||