|
बम हमले में 19 इराक़ी सैनिकों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पुलिस का कहना है कि बग़दाद के पास सैनिकों पर हुए हमले में 19 इराक़ी सैनिक मारे गए हैं. सैनिकों का एक काफ़िला सड़क से गुज़र रहा था जब वो सड़क किनारे रखे एक बम की चपेट में आ गया. पुलिस के मुताबिक़ इसके बाद चरमपंथियों के एक गुट ने गोलीबारी शुरू कर दी. इराक़ी सैनिकों पर लगातार हमले होते रहे हैं और कई सैनिकों को बंधक भी बनाया गया है. पिछले महीने बक़ूबा शहर के पास बुहरीज़ नाके पर हुए हमले में छह इराक़ी सैनिकों की मौत हो गई थी और 10 अन्य घायल हुए थे. शुक्रवार को फ़लूजा शहर में हुए हमले में 10 अमरीकी सैनिक भी मारे गए थे. इस्लामिक ऑर्मी नाम के एक गुट ने कहा है कि अमरीकी सैनिकों पर हमला उसने किया था. इस गुट ने अरबी टेलीविज़न चैनल अल जज़ीरा को एक वीडियो भेजा है जिसमें दिखाया गया है कि हमला कैसे किया गया. इस हफ़्ते अमरीका के राष्ट्रपति बुश ने अपने भाषण में, भविष्य में इराक़ से अमरीकी सैनिकों के वापस लौटने की योजना के बारे में बयान दिया था. इस योजना के तहत धीरे-धीरे इराक़ी सैनिक अमरीकी सैनिकों की जगह पूरी तरह काम काज संभाल लेंगे. इराक़ में सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण से जुड़े अमरीकी अधिकारी लेफ़्टिनेंट जनरल मार्टिन डेंपसे ने कहा है कि अब तक दो लाख 12 हज़ार इराक़ी सैनिकों और पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है लेकिन अभी भी काफ़ी कुछ करना बाकी है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||