|
रूस के नौसेना अध्यक्ष बर्ख़ास्त | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी नौसेना के अध्यक्ष एडमिरल व्लादिमीर कुरोयेदोव को उनके पद से हटा दिया है. राष्ट्रपति ने व्लादिमीर मसोरिन को नौसेना का अध्यक्ष बनाया है. माना जा रहा है कि एडमिरल कुरोयेदोव को हाल में एक रूसी नौसैनिक पनडुब्बी के समुद्र तल में फँस जाने और विदेशी मदद से इसमें फँसे सात नौसैनिकों को बचाने की घटना के कारण इस पद से हटाया गया है. राष्ट्रपति पुतिन ने एडमिरल कुरोयेदोव को हटाने के लिए कोई औपचारिक कारण नहीं दिया है. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि एडमिरल व्लादिमीर कुरोयेदोव के कार्यकाल में नौसेना के तरक्की करने के आसार तो नज़र आए लेकिन कई हादसे भी हुए. महत्वपूर्ण है कि एडमिरल व्लादिमीर कुरोयेदोव के कार्यकाल में ही वर्ष 2000 में एक और पनडुब्बी कुर्स्क में विस्फोट हुआ था. उस पनडुब्बी में सवार 118 नौसैनिक डूब गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||