|
वीडियोः दुनिया का पहला एटम बम धमाका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के पहले एटम बम का परीक्षण 60 साल पहले हुआ था. अमरीकी वैज्ञानिकों ने 16 जुलाई 1945 को न्यू मेक्सिको के रेगिस्तान में सुबह 5 बजकर 29 मिनट और 45 सेकेंड पर पहले परमाणु बम का परीक्षण किया. इस धमाके के बाद जो ऊष्मा निकली थी वह सूर्य के केंद्र की ऊष्मा से चार गुना अधिक थी. 250 मील दूर से भी इस धमाके से बने कुकुरमुत्ते के आकार वाले धुएँ के गुबार को देखा जा सकता था. लेकिन इस अभियान का पता किसी को नहीं चला जिसका नाम ट्रिनिटी रखा गया था. स्थानीय मीडिया को ख़बर दी गई कि एक सैन्य अड्डे पर हथियारों का एक ज़खीरा उड़ गया है. लेकिन दूसरी ओर दुनिया के इस पहले परमाणु बम के परीक्षण के अगुआ, अमरीकी वैज्ञानिक जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर और दुनिया के दूसरे प्रख्यात वैज्ञानिक ये समझ गए थे कि दुनिया हमेशा के लिए बदल चुकी है. दुनिया वाकई बदल चुकी है इसका अहसास हुआ 6 अगस्त 1945 को जब जापान के हिरोशिमा शहर पर परमाणु बम गिराया गया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||